जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
# जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर जतायी नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बीती रात जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने महिला वार्ड में मरीजों से बात कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया। महिला वार्ड में भर्ती महिला ने शिकायत किया कि डाक्टर द्वारा 872 रूपये की दवा बाहर से लिखी गयी। इसी प्रकार अन्य महिला ने 2500 रूपये की दवा बाहर से लिखने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखी गयी है, उसके द्वारा मरीजों को पैसा वापस किया जाय। साथ ही ऐसे चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने तीमारदारों के लिये जिला चिकित्सालय परिसर में अलाव जलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालय में गंदगी को देखकर नाराजगी जताते हुये सफाई कराने का निर्देश दिया।
No comments