टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने की बैठक
# टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने की बैठक
जौनपुर। नगर के तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा नेता रजनीश मिश्रा ने शनिवार को नगर के रामनगर भड़सरा में छात्रों के साथ बैठक किया। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी, छात्रसंघ चुनाव न कराने एवं फीस में बड़े पैमाने पर किये गये घोटाले का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि महाविद्यालय प्रशासन ने गत दिवस छात्रसंघ चुनाव कराने का वादा किया था लेकिन अभी तक चुनाव तिथि न घोषित किया जाना महाविद्यालय प्रशासन की मंशा छात्रसंघ विरोधी नजर आने लगा है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वह कुलपति व कुलाधिपति तक जायेंगे जिसमें सभी छात्रों का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर विनोद शर्मा, सिरोहित यादव, प्रवेश यादव, जय सिंह, आशीष यादव, विपिन, सौरभ, अंकित यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments