Breaking News

देश व समाज के विकास की धुरी हैं स्वयंसेवकः प्रो. बीएल यादव

# देश व समाज के विकास की धुरी हैं स्वयंसेवकः प्रो. बीएल यादव
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवक देश और समाज के विकास की धुरी हैं। समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और विकासशील बनाने मे स्वयंसेवकों की भूमिका अग्रणी मानी जाती है। ऐसे में रासेयो शिविरों से बाहर निकलने के बाद भी स्वयंसेवकों से अपने कर्तव्यों के निर्वहन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपेक्षा की जाती है। उक्त बातें श्री राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग के अवकाशप्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर बीएल यादव ने शनिवार को आचार्य बलदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोपा-पतरही-डोभी में आयोजित सात दिवसीय रोसेयो शिविर के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि कही। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी जलालपुर के मेडिकल अफसर डा. हेमंत यादव ने कहा कि स्वयंसेवक देश और समाज के विकास की धुरी हैं। इसके पहले मुख्य अतिथि डा. बीएल यादव व कालेज के प्राचार्य संतोष यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत करके अतिथियों का मान बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संतोष यादव व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर राहुल यादव, डा. मंगला पाण्डेय, डा. मनोज शर्मा, धनंजय तिवारी, डा. भानु शंकर विश्वकर्मा, संतोष गौड़, डा. अन्नू, शालिनी सिंह, कीर्तिका साहनी, विजयलक्षमी, सुनील यादव, सन्त कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments