गोवंशों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगीः एसडीएम
# गोवंशों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगीः एसडीएम
जौनपुर। गोवंशों की ठण्ड से बचाव और उनकेे खान-पान आदि व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिये ब्लाक, नगर पालिका सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्ण ढंग से निर्वहन करें। उक्त बातें शाहगंज तहसील में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में गोवंश अगर ठण्ड के मौसम में भ्रमणशील दिखायी पड़े तो उनको क्षेत्र में बनवाये गये गौशाला में ले जाकर रखने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। ठण्ड से बचाव के लिये गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। इसके लिये अधिकारी समय-समय पर भ्रमण करके वस्तुस्थिति से अवगत होते रहेंगे। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद शाहगंज के अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि यदि उपलब्ध हो जाय तो नगर पालिका अस्थायी गौशाले का निर्माण करवा सकती है। इस बिन्दु पर विचार किया जाना चाहिये। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी सोंधी अनुराग कुमार सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
No comments