Breaking News

डीएम ने रात्रि भ्रमण कर जानी अलाव एवं रैन बसेरे की स्थिति

# डीएम ने रात्रि भ्रमण कर जानी अलाव एवं रैन बसेरे की स्थिति
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बीती रात्रि शहर में भ्रमण करके अलाव एवं रैन बसेरों का जायजा लिया जहां श्री गणपति पूजा महासमिति एवं मरकजी सीरत कमेटी के बैनर तले जिलाधिकारी ने स्टेशन पर मौजूद गरीबों को ऊनी टोपी पहनायी। इसी क्रम में भण्डारी रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाने व रैन बसेरे का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी ने जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल पर अस्थायी रैन बसेरा एवं अलाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को रैन बसेरे में अच्छी गुणवत्ता के कम्बल उपलब्ध कराने के अलावा महिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में गद्दे व कम्बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने कोतवाली चौराहे पर गरीब/असहाय को ठिठुरते देख कम्बल ओढ़ाया। इसी क्रम में सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आरके प्रसाद ने मानिक चौक, रासमण्डल जगन्नाथ मंदिर, जेसीज चौराहा, सिपाह, बस स्टेशन एवं लाइन बाजार में अलाव का व बस स्टेशन पर बने रैन बसेरे का जायजा लिया।

No comments