Breaking News

रोटरी क्लब ने लगाया निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच शिविर

# रोटरी क्लब ने लगाया निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच शिविर
    जौनपुर। रोटरी क्लब द्वारा नगर के ओलन्दगंज में निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां 70 मरीजों के आंखों की जांच हुई। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत अयक्ष अमित पाण्डेय ने किया जिसके बाद संयोजक डा. अच्युतानन्द कौशिक व सचिव शिवांसु श्रीवास्तव के प्रयास से मोतियाबिंद जांच के लिये आये लोगों की आंख, शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गयी। इस दौरान जिला चिकित्सालय से अनुभवी नेत्र चिकित्साकों ने 15 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चिन्हित किया जिनमें से 3 को शुगर ज्यादा होने की वजह से फिलहाल उपचार करने की सलाह दी गयी। साथ ही जांच के बाद 15 मरीजों को जिला चिकित्सालय में आगामी 3 जनवरी को लेंस प्रत्यारोपण के लिये बुलाया गया है। वहीं क्लब ने मरीजों को आपरेशन के दिन हर तरह की सुविधा एवं सहायता देने के लिये सभी सदस्यों को 3 जनवरी को नगर के लीलावती अस्पताल निकट टीबी अस्पताल पहुंचने का आह्वान किया। शिविर में पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल, डा. जाफरी, कृष्ण कुमार मिश्रा, सुजीत अग्रहरि, अजय गुप्ता, श्याम वर्मा, अखिलेष श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक गुप्ता, सुजित सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में सचिव शिवांसु श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments