गहना कोठी का वार्षिक लकी ड्रा 12 जनवरी को
# गहना कोठी का वार्षिक लकी ड्रा 12 जनवरी को
जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने एवं नखास के सद्भावना पुल के पास स्थित गहना कोठी का वार्षिक लकी ड्रा 12 जनवरी दिन रविवार को सुनिश्चित है। उक्त आयोजन नगर के रासमण्डल स्थित विवाह मैरेज हाल में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू एवं विनीत सेठ ने कहा कि ग्राहक 11 जनवरी तक खरीददारी करके इस सीजन के लकी ड्रा का कूपन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं फर्म परिवार के विपिन सेठ, विशाल सेठ एवं हर्षित सेठ ने ग्राहकों से अपील किया कि इस अवसर का लाभ उठायें।
No comments