नगर पालिका मुंगरा ने ठण्ड से बचाव के लिये 200 गरीबों को दिया कम्बल
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां विभिन्न वार्डों के 200 गरीबों और असहायों को पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, चेयरमैन शिव गोविन्द साहू एवं अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने गरीबों को कम्बल दिया। इस मौके पर चेयरमैन श्री साहू ने बताया कि वार्डों के सभासदों द्वारा दी गयी गरीबों की सूची के मुताबिक कम्बल का वितरण किया गया है। इस अवसर पर आलोक गुप्त, रामयश पटेल, पिण्टू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आजम राइन, प्रकाश शुक्ला, मनीष साहू, बच्चा साहू, गणेश कुमार, चन्दा देवी, रंजना देवी, विनोद कुमार, कामता प्रसाद यादव, विश्वम्भर दुबे, अवर अभियंता शिवानन्द वास्को, हरि जी वर्मा अवर अभियंता सिविल, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल, वृज किशोर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments