ब्रिलिएण्ट माइण्ड क्लासेज का 15वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
# ब्रिलिएण्ट माइण्ड क्लासेज का 15वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
प्रतियोगिताओं में अव्वल आये बच्चे किये गये पुरस्कृत
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के बगल में संचालित ब्रिलिएण्ट माइण्ड क्लासेज का 15वां वार्षिकोत्सव टीडी इण्टर कालेज के सभागार में धूमधाम से मना जिसके मुख्य अतिथि विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य, अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित करते हुये सकारात्मक सोच के साथ प्राप्त करना चाहिये। इसी के साथ उन्होंने क्लासेज के कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के नवीन कोर्स का उद्घाटन करते हुये कहा कि अब जनपद के बच्चों को इन कोर्सों के लिये जनपद से बाहर नहीं जाना होगा। इसी क्रम में राज एजूकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष अंजू पाठक व विशाखा सिंह ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। समारोह के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद मिश्र ने कहा कि भारत को डिजिटल भारत बनाने के लिये कम्प्यूटर का ज्ञान अति आवयक है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह व विशाखा सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर के ज्ञान व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये यह क्लासेज हमेशा अग्रसर है। इसके पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुये माल्यार्पण किया जिसके बाद मां सरस्वती वन्दना मुस्कान, मानसी व अर्चना ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने गत दिवस हुये प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिनमें सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में सर्वेश मौर्य प्रथम, राजू सरोज द्वितीय, पूनम यादव तृतीय रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टीम ज्योति, द्वितीय सुचिता शुक्ला व तृतीय सोनी यादव रही। मेंहदी प्रतियोगिता में रूचि विश्वकर्मा प्रथम, मुस्कान सोनी द्वितीय, अर्चना यादव तृतीय रही। इसी क्रम में बेस्ट स्टूडेण्ट ऑफ ईयर के लिये फिजा बानो एवं बेस्ट अटेन्डेन्स व इमरजिंग स्टूडेण्ट ऑफ द सीजन के लिये सोनी यादव पुरस्कृत की गयी। इस अवसर पर अवधेश मिश्र, ज्ञानेश्वर मिश्र, विकास सिंह, तबरेज आलम, कमलेश सिंह, सन्तोष शुक्ला, सरवर अली सिद्दीकी, डा. विनोद यादव, नेहा मौर्या, अश्विनी पटेल, वीरेन्द्र साहू, आशीष सिंह, शिवम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मिश्र, वसीम खान व सोनी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments