शिक्षा प्रेरक शीघ्र जमा करें मानदेय प्रमाण पत्रः राज यादव
# शिक्षा प्रेरक शीघ्र जमा करें मानदेय प्रमाण पत्रः राज यादव
जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में करंजाकला ब्लाक परिसर में बकाये मानदेय को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि जनपद के समस्त ब्लाक अध्यक्ष सक्रिय होकर समस्त शिक्षा प्रेरकों के मानदेय प्रमाण पत्र पर उनके लोक शिक्षा केन्द्र के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान से मोहर सहित हस्ताक्षर कराकर अपने ब्लाक कोआर्डिनेटर को जमा करें ताकि अब तक का बकाया मानदेय शीघ्र ही विभाग द्वारा भुगतान कराया जा सके। इस अवसर पर मयाचन्द यादव, महेन्द्र यादव, फिरतू, नीरज, मुन्ना, जिलेदार, चन्द्रभान, गीता, सुजीता, प्रीति, अर्चना, सभाजीत, रीना राय, पुष्पा, मुनीता, पवन, दिलीप, राहुल, प्रतिमा, प्रतिभा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments