भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के साथ 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न
# भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के साथ 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न
जौनपुर। 31वेंॉराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन शुक्रवार को कमला नेहरू इण्टर कालेज में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के मध्य सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये बच्चों ने अपने अंदाज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में भाषण देने एवं चित्रकला बनाने का कार्य किया जिस पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दिया। साथ ही अपील किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें। इसी क्रम में यातायात उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने की अपील किया। साथ ही उन्हें अपने माता, पिता, रिश्तेदार, मित्रों आदि को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इसके अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में बच्चों से यातायात नियमों का पालन किये जाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इसी के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
No comments