Breaking News

शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार को लेकर गृह मंत्री को दिया गया पत्रक

# शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार को लेकर गृह मंत्री को दिया गया पत्रक
प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा सेनापुरः विनोद कुमार
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के सेनापुर गांव में बना शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार हो और उस पर 100 फुट का तिरंगा फहराता रहे, इसके लिये गृहमंत्री अमित शाह से पत्रक के माध्यम से गुहार लगायी गयी। पत्रक के माध्यम से शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि शिलापट्ट पर केवल 15 क्रांतिकारियों के नाम अंकित हैं तथा 8 क्रांतिकारियों के नाम अतीत बनकर रह गया है। इतनी बड़ी उपेक्षा से ग्रामीणों में काफी रोष है जबकि भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी फांसी का गवाह बना है शहीदी गांव सेनापुर पर आज इतिहास के अतीत में दर्ज होकर रह गया है। क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी, सांसद, सहित राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री कार्यालय सहित गृह मंत्री से शिकायत करते हुये सेनापुर निवासी विनोद कुमार ने शाहिद स्मारक को लेकर लगातार पिछले कुछ वर्षों से प्रयास कर रहे हैं कि शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार हो सके। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक हमारे गांव व प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश की आन और बान है। शहीदों को सम्मान दिलाना हमारा परम धर्म है और इसे किसी भी कीमत पर दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील से लेकर जिले तक, जिले से लेकर प्रदेश तक व प्रदेश से लेकर केन्द्र तक पत्रक दिये गये हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर पत्रक दिये परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को पत्रक देने के बाद यदि कार्यवाही नहीं हुई तो महामहिम राष्ट्रपति को पत्रक देने को बाध्य होंगे।

No comments