Breaking News

ग्राम प्रधान ने लाभार्थियों को दिया गोल्डन कार्ड

# ग्राम प्रधान ने लाभार्थियों को दिया गोल्डन कार्ड
जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के ग्रामसभा बंजारेपुर में प्रधान सुजीत जायसवाल ने 180 पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिया। साथ ही कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अंतिम लाभार्थी परिवार तक गोल्डन कार्ड पहुंचाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके तहत जगह-जगह शिविर लगाकर गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। साथ ही डोर-टू-डोर भी कार्ड बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर कपूर चन्द्र, संजय कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, इरशाद, वीरेन्द्र, शिवम, अंकित, आशीष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments