सखी वेलफेयर का ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम 5 जनवरी को
# सखी वेलफेयर का ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम 5 जनवरी को
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन के बैनर तले ‘अभिव्यक्ति’ नामक कार्यक्रम 5 जनवरी दिन रविवार को अपरान्ह 2 बजे से नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित उत्सव मोटल के सभागार में सुनिश्चित है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि डा. अंजू सिंह घराना राजा सिंगरामऊ एवं रजनी सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला समाख्या हैं जहां अध्यक्षता माया टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर करेंगी। इस आशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं आयोजन समिति की अध्यक्ष स्वर्णिमा जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की सदस्य सोनी चौरसिया कत्थक नृत्यांगना गिनीज बुक ऑफ द रिकार्ड, डा. पूनम तिवारी सचिव नारी शक्ति संस्थान आजमगढ़ एवं डा. चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता टीडी महिला कालेज हैं। महासचिव अंजू पाठक एवं कोषाध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
No comments