लापरवाही में न्यायिक सम्मन सेल के 8 पुलिसकर्मी निलम्बित
# लापरवाही में न्यायिक सम्मन सेल के 8 पुलिसकर्मी निलम्बित
जौनपुर। न्यायिक सम्मन सेल में तैनात 8 मुख्य आरक्षी जो न्यायालय से निर्गत सम्मन आदि का तामीला विभिन्न जनपदों में जाकर करते थे, को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्मय से बताया गया कि पिछले माह के उपरोक्त के आने-जाने का विवरण व मो.नं. का विवरण निकाला गया तो पता चला कि वह अधिकांश जनपदों में गये बगैर ही अनाधिकृत रूप से अधिपत्रों के तामील होने की रिपोर्ट प्रेषित करते थे। साथ ही बगैर सम्बन्धित स्थानों पर गये यात्रा भत्ता भी प्राप्त करते थे। ऐसे में उपरोक्त को निलम्बित करते हुये उनके स्थान पर दूसरे को तैनात कर दिया गया है। साथ ही जनपद के समस्त थानेदारों को भी निर्देशित किया गया कि वह अपने थानों से बाहर जाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखें। विभागीय सूत्रों के अनुसार निलम्बित किये गये जवानों में मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह, श्रीराम यादव, राजेश सिंह, राजेन्द्र यादव सहित आरक्षी रघुराज सिंह, संजय सिंह व संजय चौधरी हैं।
No comments