Breaking News

भारी मात्रा में थर्माकोल व प्लास्टिक के गिलास बरामद, 50 हजार रूपये का लगा अर्थदण्ड

भारी मात्रा में थर्माकोल व प्लास्टिक के गिलास बरामद, 50 हजार रूपये का लगा अर्थदण्ड
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले में थर्माकोल एवं प्लास्टिक की बिक्री सहित उपयोग रोकने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शकरमण्डी में स्थित एक गोदाम में सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र व अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद ने छापेमारी करके एक ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास बरामद किया। इसके बाबत अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दुकान मालिक के ऊपर 25 हजार रूपये का दण्ड लगाते हुये सभी थर्माकोल व प्लास्टिक के गिलास को जब्त कर लिया गया है। इसी प्रकार सब्जी मण्डी स्थित ख्वाजगी टोला से 8 ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास जब्त करते हुये 25 हजार रूपये का दण्ड लगाया गया। वहीं जिलाधिकारी दिनेश सिंह व आरक्षी अधीक्षक अशेक कुमार मौके पर पहुंचकर जब्त किये गये सामान को देखा तथा जनता से अपील किया कि प्लास्टिक से बने सामान एवं थर्माकोल का प्रयोग न करें।

No comments