Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कांग्रेसजनों ने मनायी पुण्यतिथि

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कांग्रेसजनों ने मनायी पुण्यतिथि
जौनपुर। आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की शनिवार को पुण्यतिथि मनायी गयी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री तबरेज के अलावा राकेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शास्त्री सेतु का नामकरण नहीं किया गया तो हम सब आवाज उठायेंगे। इस अवसर पर धर्मेन्द्र निषाद, ज्ञानेश सिंह, आजम जैदी, नीरज राय, निसार इलाही, शिव मिश्र, राजन तिवारी, बब्बी खां आदि उपस्थित रहे। संचालन का विशाल सिंह हुकुम ने किया।
इसी क्रम में शहर कांग्रेस कार्यालय पर शास्त्री जी की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनी जहां उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्री शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मुफ्ती हाशिम मेंहदी, शाहनवाज खान, मेंहदी हसन, विजय यादव, हसीब खान, सादिक सुल्तान, बेलाला नदीम, फरमान हैदर आदि उपस्थित रहे।

No comments