कुपोषित बच्चों के लिये पौष्टिक आहार, उलेन वस्त्र वितरण व चिकित्सा शिविर 9 कोः महासमिति
# कुपोषित बच्चों के लिये पौष्टिक आहार, उलेन वस्त्र वितरण व चिकित्सा शिविर 9 कोः महासमिति
जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक व रचनात्मक संस्था श्री दुर्गा पूजा महसमिति एवं भारतीय रेडक्रास शोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतु पौष्टिक आहार, उलेन वस्त्र वितरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 जनवरी दिन गुरूवार को विकास खण्ड डोभी के सभागार में प्रातः 1 बजे से सुनिश्चित है। उक्त कार्यक्रम भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम जैसे क्षय रोग एवं कुपोषण मुक्त जौनपुर के पुनीत विचार से प्रभावित होकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने इसमें अपनी भागीदारी को आवश्यक समझते हुये क्षय रोग के लिये धर्मापुर एवं कुपोषित बच्चों के लिये डोभी ब्लाक को गोद लिया है। इस आशय की जानकारी महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments