Breaking News

ईश्वर की पूजा करने के समान है गरीबों की सेवाः प्रमोद बरनवाल

# ईश्वर की पूजा करने के समान है गरीबों की सेवाः प्रमोद बरनवाल
जफराबाद चेयरमैन, राधा कृष्णा लोक कल्याण समिति व महादेव टीम ने गरीबों में बांटे कम्बल
जौनपुर। जनपद में इस समय लगातार पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुये तमाम स्वयंसेवी संगठनों सहित कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से ठण्ड से कांप रहे लोगों को कम्बल, रजाई, शाल, जैकेट आदि दे रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन सहित तमाम लोगों ने सैकड़ों कम्बल आदि का वितरण किया।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने सभी 10 वार्डों से आये 4 सौ जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि असहायों व गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। इस शीतलहर की मार सबसे अधिक ग्रस्त लोगों को झेलनी पड़ रही है। ऐसी हालत में उनकी सेवा करना साक्षात ईश्वर की पूजा करने के समान है। वार्डों के समस्त सभासदों ने भी अपने हाथों से लोगों को कम्बल बांटा। इस अवसर पर लिपिक राजमन, सभासद चन्द्रशेखर सरोज, अजय मौर्य, गुफरान, लक्ष्मी, वेद प्रकाश, जय प्रकाश, ओमकार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मड़ियाहूं संवाददाता के अनुसार राधा कृष्णा लोक कल्याण समिति द्वारा अजोशी में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में करीब 500 जरूरतमंदों को कम्बल बांटा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज यादव द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं के विकास खण्ड अधिकारी राजीव कुमार रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। इस अवसर पर धर्मराज यादव, उमेश यादव, सुरेन्द्र यादव, लाल बहादुर, नन्हे सिंह, मायाशंकर शुक्ला, रतन लाल, प्रमोद, अर्जुन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक संस्था महादेव टीम द्वारा सिकरारा क्षेत्र के वीरभानपुर के अन्तर्गत उमरछा गांव में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय थे जिन्होंने तमाम जरूरतमंदों को कम्बल बांटा। इस अवसर पर अमित सिंह बण्टी, उदय शंकर शुक्ल, रजनीश शुक्ल, हीरामन, राकेश, कृष्ण मोहन, पिंकू यादव, रंजीत शुक्ल, राजेश कुमार, गुलब्बी, जय प्रकाश, दिनेश कुमार, अजय सिंह, अशोक दुबे, कैलाश दादा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मनोज शुक्ल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments