पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय बैच सम्पन्न
# पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय बैच सम्पन्न
खण्ड शिक्षाधिकारी संजय यादव ने सभी को दिया प्रमाण पत्र
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के एक कालेज में चल रहे 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया जहां प्रशिक्षक पद्माकर राय, महेन्द्र यादव, निशा सिंह, कमलेश, श्याम बहादुर व राजकुमार ने उपस्थित सभी के साथ 17 मॉड्यूल पर चर्चा किया। जिसमें प्रमुखता से बाल केेन्द्रित शिक्षा, स्कूल आधारित आकलन, बाल शोषण, पाक्सो एक्ट, भाषा, विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय के सभी बिन्दुओं को पढ़ाने पर जोर दिया गया, ताकि जिससे प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके। इस दौरान धर्मापुर के 116 एवं नगर के 26 क्षेत्र सहित कुल 142 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया गया जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने दिया। प्रशिक्षण में एनसीएफ 2005 को आधार बनाकर सभी विषयों को पढ़ाने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश पाण्डेय, मुन्ना लाल यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ धर्मापुर, इन्द्रजीत सिंह, संगीता राय, अचल हरिमूर्ती, कविता त्रिपाठी, प्रियंका सिंह, लाल बहादुर वर्मा, मनोज गुप्ता, राजेश यादव, विनीता शुक्ल, अर्चना पाण्डेय, कुमुदनी अस्थाना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments