शान्ति व सौहार्द के लिये लोगों से की गयी अपील
# शान्ति व सौहार्द के लिये लोगों से की गयी अपील
जौनपुर। नागरिकता संशोधन विधेयक के मद्देनजर विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बन्द के आह्वान किये जाने के उपरान्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास की अध्यक्षता में सरपतहां थाने में शान्ति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों से शान्ति व सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की गयी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द्र कायम रखना सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है। अफवाहों के प्रति सचेष्ट रहने के साथ व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल साइट पर किसी प्रकार की अफवाह न फैलायें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी, सुधीर कुमार, कमलेश वर्मा, डा. मनबहाल सिंह, रामकुमार, मुकेश पाल, श्याम लाल, पंकज सिंह, राजू, आदित्य सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments