मो. फैज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
# मो. फैज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
आगामी विस चुनाव को लेकर हम तैयार हैंः रेयाज अहमद
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रेयाज अहमद ने मोहम्मद फैज को जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत कर दिया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद के जनसम्पर्क कार्यालय सुक्खीपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री अहमद ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस के तिरंगे झण्डे को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इसी को देखते हुये मो. फैज को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मो. फैज पार्टी के विचारों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जहां जिलाध्यक्ष ने श्री फैज को मनोनयन पत्र दिया, वहीं उपस्थित लोगों ने उनका माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कलन्दर बिन्द, कार्यालय प्रभारी फहीम खान, शहर अध्यक्ष शाहनवाज, सद्दाम शमशाद, महमूद खान, कैफ राईन, गुलनवाज अहमद, राज यादव, सूरज यादव, सागर मौर्या, समर यादव, अनुराग सिंह, नन्द किशोर पाण्डेय, अब्दुल्लाह खान, मो. आसिफ, मोण्टी अंसारी, गोलू मौर्य, जाहिद मंसूरी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
No comments