Breaking News

वेव एकेडमी परिवार ने आदर्श मिश्र के चयन पर जतायी खुशी

# वेव एकेडमी परिवार ने आदर्श मिश्र के चयन पर जतायी खुशी
जौनपुर। जनपद के कक्षा 11 के छात्र आदर्श मिश्रा के प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ नामक कार्यक्रम में चयन होने पर जहां परिवार, क्षेत्र, विद्यालय आदि में हर्ष व्याप्त है, वहीं वेव एकेडमी में इस खुशी को अपने तरीके से व्यक्त किया। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित उक्त एकेडमी जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करवाता है, में कोचिंग कर रहे आदर्श की इस उपलब्धि पर गुरूवार को कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर कोचिंग के संचालक अमित पाण्डेय ने आदर्श की इस उपलब्धि पर उसका स्वागत किया। साथ ही कहा कि उसके इस चयन से वेव एकेडमी परिवार सहित पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित हुआ हे। इस दौरान आदर्श ने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय उसके गुरू अमित पाण्डेय एवं दादा छोटे लाल मिश्र को जाता है। इस अवसर पर शिक्षक प्रतीक शर्मा, अनुराग भारद्वाज, पीयूष तिवारी, श्याम यादव, छात्र अविनाश सिंह, अनन्या गुप्ता, अनन्या मोदनवाल, सौरभ मिश्रा, श्रेयांशू मिश्रा, दीक्षा यादव, एकता मोदनवाल, सत्यम कन्नौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments