अकिंचन फाउण्डेशन ने जेल अधीक्षक के अवकाश ग्रहण पर दी विदाई
# अकिंचन फाउण्डेशन ने जेल अधीक्षक के अवकाश ग्रहण पर दी विदाई
बंदियों की सेवा के एक वर्ष पूर्ण पर जेल प्रशासन ने फाउण्डेशन को दिया प्रमाण पत्र
जौनपुर। सामाजिक संस्था अकिंचन फाउण्डेशन ने जेल अधीक्षक अवधेश मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अंगवस्त्रम् देकर विदाई दिया। जिला कारागार में आयोजित एक सादे समारोह में अकिंचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. अमरनाथ पाण्डेय ने जेल अधीक्षक पद से अवकाश ग्रहण करने वाले श्री मिश्र को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् श्री पाण्डेय ने बताया कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क चिकित्सा देकर उनको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने को भी आज एक वर्ष पूर्ण हुये। इस पर जेलर राजकुमार वर्मा ने अकिंचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. पाण्डेय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने बंदियों को आगे भी स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी, शिक्षक नेता डा. हेमंत सिंह, जेल में बच्चों को शिक्षा दे रहे डा. ध्रुवराज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जेलर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments