मानवता की मिसाल है निरंकारी मिशनः राजीव तिवारी
# मानवता की मिसाल है निरंकारी मिशनः राजीव तिवारी
जौनपुर। जनपद के जलालपुर क्षेत्र के ग्रामसभा इजरी में नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को सत्संग का आयोजन हुआ जहां हजारों की संख्या में महात्माओं का आगमन हुआ। इस दौरान भण्डारे का भी आयोजन हुआ जहां हजारों महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सत्संग की अनुपम छंटा को देखकर ऐसा महसूस हुआ मानो आकाशगंगा को रोशन करने वाले सितारे धरती पर उतर आये हैं। सेवादल के महात्मा जहां सेवा में लीन थे, वहीं अन्य लोग महात्माओं को बारी-बारी से प्रसाद ग्रहण करा रहे थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सत्संग का आयोजन मानवता को जीवित कायम करना होता है। समागम की सेवा में चंवरी, त्रिलोचन महादेव, थानागद्दी, कबूलपुर, इजरी सहित अन्य शाखा के सेवादल मौजूद रहे। सभी अपनी सेवा को बखूबी ढंग से निभा रहे थे जिनकी सेवा को देखकर ‘सेवक को सेवा बन आयी’ नामक कहावत चरितार्थ हुई। इस दौरान सतगुरु स्वरूप मंच पर विराजमान राजीव तिवारी संयोजक फैजाबाद ने कहा कि मनुष्य का जीवन एक-दूसरे के लिये ही होता है। परोपकार, प्रेम, नम्रता, सहनशीलता आदि मनुष्य में निहित होती है। ईश्वर ने मनुष्य को इतना सुंदर मस्तिष्क दिया है कि वह बड़े से बड़े कार्य को यूं नजर पलटते ही कर सकता है, इसीलिये मनुष्य को अपने मूल्य को समझते हुये सभी प्रकार के जीव की भलाई करना चाहिये। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज मानिक चन्द तिवारी, क्षेत्रीय संचालक अमरनाथ गुप्ता, क्षेत्रीय संचालक राजेश प्रजापति, इजरी ब्रांच के मुखी बरसाती, संचालक रामजी, हेमचन्द, जटाशंकर, रामनरेश, अरूण कुमार, मुखी रामकुमार, संचालक प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments