जेसीआई जौनपुर ने किया नव वर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम
# जेसीआई जौनपुर ने किया नव वर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम
बच्चों सहित बड़ों के लिये हुये विभिन्न खेल, अतिथियों ने किया पुरस्कृत
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र किरन सेठ की अध्यक्षता में नव वर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारम्भ संदीप पाण्डेय ने भक्ति गीत गाकर किया जिसके बाद हुई अन्ताक्षरी में सभी ने आनन्द लिया। बच्चों के लिये गेम, डांसिंग, सिंगिंग एवं मनोरंजक कपल गेम का आयोजन हुआ जहां विजेता बच्चों एवं कपल को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के गेम में आकर्ष, नाना, अनुष्का, संस्कृति, दिव्य ने पुरस्कार जीता। इसी क्रम में नीलम कृष्ण गोपाल, रेनू मनीष मौर्य, गायत्री रामकृपाल, मीनू नीरज श्रीवास्तव को पंक्चुअलिटी अवार्ड मिला तो स्टिक बैलून गेम में नीतू प्रदीप सिंह, श्वेता दीपक बाधवा एवं मनोरंजक साड़ी गेम में आरती सत्य प्रकाश जायसवाल, ज्योति संजीव जायसवाल, सौम्या आकाश केसरवानी और सिंगल गेम में राजकुमार जायसवाल ने बाजी मारी। बेस्ट जेसी कपल का पुरस्कार आकांक्षा प्रशांत द्विवेदी व बेस्ट न्यू जेसी कपल शिवानी मनीष चौरसिया एवं शालू चित्रगुप्त वाचस्पति को मिला। तत्पश्चात् मण्डलाध्यक्ष आलोक अनीता सेठ, राधेरमण सोनी जायसवाल, मण्डल अधिकारी गौरव जूही सेठ, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व चेयरपर्सन यवनिका सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष संजय वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत सिम्पल सेठ, कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र सेठ ने विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर श्रद्धा अजयनाथ जायसवाल, सुमन सिन्हा, नीलम सर्वेश जायसवाल, विशाल वर्मा, रतन सीकरी, ज्योति मिथिलेश श्रीवास्तव, शालिनी अमित निगम, बबीता दिलीप जायसवाल, रविन्दर रंजीत कौर, शिवेन्द्र सेठ, सिमरन विशाल तिवारी, अर्चना दिलीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव हफीज शाह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
No comments