Breaking News

सरजू प्रसाद संस्था ने एडाप्सन दत्तक ग्रहण पर किया कार्यशाला

# सरजू प्रसाद संस्था ने एडाप्सन दत्तक ग्रहण पर किया कार्यशाला
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा किशोर न्याय बोर्ड में किशोर न्याय अधिनियम के तहत एडाप्सन दत्तक ग्रहण पर कार्यशाला हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने कहा कि दत्तक ग्रहण से परित्यक्त अनाथ/लावारिश बच्चों को मां का गोंद मिलता है जिससे उनको पारिवारिक परिवेश में परवरिश हो पाती है। समाज में सम्भ्रांत लोगों के जागरूकता से जरूरतमंद बच्चों को खुशहाल जीवन दिया जा सकता है।  आज बच्चों के एडाप्सन को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है। इसी क्रम में अध्यक्षता करते हुये बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण (कारा) की बेवसाइट पर दत्तक ग्रहण हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है। इससे लावारिश बच्चों को स्वस्थ पारिवारिक माहौल मिलता है। सह विधि परिवेक्षा अधिकारी मुरलीधर गिरि ने कहा कि जो भी निराश्रित व कठिन परिस्थितियों को कार्य करने वाले बच्चे हैं, उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने के लिये समाज के सम्पन्न लोगों को आगे बढ़कर इनकी चिकित्सा, शिक्षा एवं उनकी समृद्धि हेतु समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्य करना चाहिये। प्रधानाचार्य डा. सुबाष सिंह ने कहा कि सरकारी बालगृहों में अनाथ बच्चों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी ने कहा कि अनाथ बच्चों को कानूनी प्रक्रिया के तहत ही एडाप्ट करके ही बच्चों को रखना चाहिये, अन्यथा बच्चों को रखना गैरकानूनी व अपराध की श्रेणी में आयेगा। सदस्य ममता श्रीवास्तव ने कहा कि हमें कमजोर व सड़क के किनारे मिले बच्चों को अपना बच्चा समझकर मदद करना चाहिये। असहाय सहायता समिति के अध्यक्ष कैलाशनाथ ने कहा कि मैं लावारिशों के प्रति हर तरीके से पूर्णतया समर्पित रहा हूं। अन्त में कार्यशाला के संयोजक एवं संस्था के प्रबन्धक संजय उपाध्याय ने अतिथियों को स्मृित चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट करके सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सूचना विभाग के अवकाशप्राप्त कर्मचारी मुन्नी लाल, धनंजय सिंह, राजमनि, शिवशंकर चौरसिया, अवनीश तिवारी, अमरेश पाण्डेय, अमरेन्द्र, सुधा सोनकर, रत्ना गुप्ता, अनुराग, ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मनोज पाल, फूलचन्द भारती, उज्जवल कुमार, दिनेश मौर्य, राजकुमार पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments