मिशन दिसम्बर में समाजसेवी ने स्कूली बच्चों को दिये टोपी
# मिशन दिसम्बर में समाजसेवी ने स्कूली बच्चों को दिये टोपी
जौनपुर। समाजसेवी शशिकान्त वर्मा के मिशन दिसम्बर कार्यक्रम के तहत शनिवार को केराकत क्षेत्र बासबारी प्राथमिक विद्यालय में ठण्ड से बचने के लिये बच्चों को टोपी बांटा गया। यह नेक कार्य समाजसेवी श्री वर्मा के पिता ओम प्रकाश वर्मा के हाथों से कराया गया। टोपी पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे जहां उपस्थित अभिभावकों ने उपरोक्त समाजसेवियों के इस कार्य की सराहना किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र प्रताप यादव ने सभी के प्रति आभार जताते हुये कहा कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास समुदाय के सहयोग के बिना असंभव है। श्री वर्मा द्वारा किया जाने वाला यह कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर अध्यापक नीतीश पाण्डेय, उर्मिला सिंह, किरन मद्धेशिया, सीमा सिंह, सरिता त्रिपाठी, नवीन मौर्य, प्रियंका सहित तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहे।
No comments