Breaking News

फायरिंग कर रंगदारी मांगने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

# फायरिंग कर रंगदारी मांगने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र दूबे के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सरपतहां पुलिस ने फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बसिरहां गांव में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने उक्त गांव निवासी कम्प्यूटर संचालक कमलेश कुमार के यहां फायरिंग करके रंगदारी मांगा। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 307, 506, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत है जिसमें एक आरोपी अतरडीहा निवासी सूरज सिंह पुत्र राम प्रसाद को गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेजा जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय चौरसिया के संयोजन में उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी, सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी व उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद ने वांछित दूसरे अभियुक्त अम्बेडकरनगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी विवेक सिंह पुत्र स्व. अनिल सिंह को शुक्रवार को सरपतहां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक श्री चौरसिया ने बताया कि फरार एक अन्य आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

No comments