Breaking News

मां शीतला के श्रृंगारोत्सव के दूसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब

# मां शीतला के श्रृंगारोत्सव के दूसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब
दूर-दराज से आये कलाकारों ने बिखेरा जलवा, झूम उठे भक्तगण
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम के श्रृंगारोत्सव के दूसरे दिन भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जहां भक्ति की रस खूब धारा बही। देवी गीत का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी आनन्द यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कौस्तुम्भ सिंह मौर्य ने मां शीतला के चित्र पर आरती करके किया। तत्पश्चात् वाराणसी से आयी अंजली उर्वशी ने ‘चला-चली देख आई दुअरिया ओ शीतला माई के’ प्रस्तुत करके महिलाओं से खूब ताली बजवायी तो लोक गीत गायक धर्मेन्द्र मिश्र शीतल ने ‘चुनरिया ओढ़ के’ प्रस्तुत करके भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ 6 वर्षीय अतुलिका सिंह ने अपनी छोटी सी कद पर ‘छुन छुन छाना-ना बाजे माई तोरे पांव पजेनिया’ गायक सबको भाव-विभोर कर दिया। इसी क्रम में वाराणसी से आये मनीष उपाध्याय ने ‘मेरी मां चौकियां की रानी किस्मत बना देगी’ प्रस्तुत करके माहौल को बदल दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्री मौर्य, केराकत के समाजसेवी राजेश साहू, संरक्षक मण्डल रिंकू सिंह सहित अन्य ने अतुलिका सिंह को चुनरी ओढ़ाने के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमर जौहरी, सूरज सेठ, चन्दू यादव, राहुल मोदनवाल, अमित माली, श्याम लाल, मनोज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक आशीष माली ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार मन्दिर प्रबन्धक अजय पण्डा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एक्टर आशीष माली ने किया।

No comments