Breaking News

सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने गर्ल्स कालेज में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

# सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने गर्ल्स कालेज में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर फाउण्डेशन ने उठाया यह कदम, लोगों ने सराहा
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को नगर में संचालित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया जिसका उद्घाटन श्रीमती कृष्णा चौरसिया ने किया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने बालिकाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल न करने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही कहा कि स्वस्थ बेटियों से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है और बेटियों के विकास के लिये हम सभी को आगे आना चाहिये। इसी क्रम में महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा ने पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु बालिकाओं को प्रशिक्षित किया। साथ ही अंजू पाठक व तूलिका श्रीवास्तव ने कन्या सुमंगला योजना सहित बालिकाओं के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि कृष्णा चौरसिया ने सखी वेलफेयर फाउण्डेशन के इस महत्वपूर्ण पहल की प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि ऐसी सुविधा प्रत्येक स्कूल कालेजों में होनी चाहिये, ताकि बच्चियां अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित कर सकें। कालेज की प्रधानाचार्या डा. जया सिंह ने स्कूल में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाने के लिये सखी वेलफेयर फाउण्डेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर सुजाता जायसवाल, साधना साहू, चेतना साहू, आदर्श, सीमा गुप्ता सहित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में दीपशिखा चौरसिया ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments