Breaking News

पुस्तकें होती हैं जीवन के लिये प्रेरणास्रोतः डा. रणजीत पाण्डेय

# पुस्तकें होती हैं जीवन के लिये प्रेरणास्रोतः डा. रणजीत पाण्डेय
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आदेश के अनुक्रम में सुइथाकला क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में पढ़े जौनपुर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर आयोजित इस कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। इस मौके पर प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन के लिये प्रेरणास्रोत हैं। अच्छी पुस्तकों के पढ़ने से जहां शुद्ध वाचन शैली का विकास होता है, वहीं पुस्तकों के अध्ययन से जीवन में कुछ महान कर्म करने की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य मोती लाल गुप्त, डा. रमेश चन्द्र सिंह, डा. अविनाश वर्मा, डा. नीलमणि सिंह, डा. पंकज सिंह, डा. लालमणि प्रजापति, सत्य प्रकाश सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. कमल प्रकाश रंजन, डा. उदय प्रताप सिंह, बिन्द प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, शिव मंगल, पंकज, ध्रुव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments