शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यकः शशिमोहन क्षेम
# शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यकः शशिमोहन क्षेम
शिरीष यादव को मिला जौनपुर अचीवर 2019 का पुरस्कार
जौनपुर। शिक्षित होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है वर्तमान में कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी की जानकारी होना। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को उनके हुनर का पता चलता है। उक्त बातें नगर के मियांपुर में स्थित साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित जौनपुर अचीवर के द्वितीय चक्र के परीक्षा व पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति ने कहा कि साइबर इंस्टीट्यूट ने जिस प्रकार आज विभिन्न मुद्दों पर कार्यक्रम किया, वह काबिले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर आकिल जौनपुरी नेे कहा कि स्व. विनोद गुप्ता की इच्छाओं की ज्योति जो उनके शिष्यों द्वारा इस प्रतियोगिता के माध्यम से जलायी जा रही है, उसके लिये संस्था साधुवाद का पात्र है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व जेलर नगेन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है। इसके पहले 6 विद्यालय के टापरों के बीच लाइव प्रतियोगिता हुई जिसमें लिखित, बजर राउण्ड व रैपिड फायर राउण्ड के माध्यम से प्रश्नोत्तरी हुई। इसमें जनककुमारी इण्टर कालेज के छात्र शिरीष यादव को जौनपुर अचीवर 2019 का पुरस्कार मिला तथा इसके साथ सभी विद्यालय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी हेतु गठित कमेटी टीडीपीजी कालेज की लेक्चरर नेहा पाठक, आयकर विभाग के मो. आरिफ अंसारी व संकल्प फाउण्डेशन के राजेश मौर्या द्वारा की गयी। इस अवसर पर मंगल चौहान, भीमसेन, अनुज, अनुराग, अंचल, संदीप विश्वकर्मा, करिश्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा पाठक ने किया। अन्त में राजीव पाठक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments