स्वास्थ्य के लिये खेल जरूरी हैः अमित सिंह
# स्वास्थ्य के लिये खेल जरूरी हैः अमित सिंह
इग्नाइट क्लासेज ने करायी क्रिकेट प्रतियोगिता
जौनपुर। आज के तनावपूर्ण शैक्षिक वातावरण में बच्चों के बेहतर मानसिक स्तर के लिये उनकी शारीरिक सक्रियता बेहद जरूरी हो गयी है। इसी को ध्यान में रखते हुये नगर में संचालित इग्नाइट क्लासेज ने संस्था के बच्चों के लिये क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया कोचिंग के दोनों टीम के बच्चों ने शानदार खेल का नमूना पेश किया। इग्नाइट राइडर ने इग्नाइट रायल्स को 23 रनों से शिकस्त दिया जहां 34 रन और 3 विकेट लेने वाले देवादित्य सिंह को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। साथ ही कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बचपन से ही बच्चों से उनके अभिभावकों का एजुकेशनल-परफेक्शन को लेकर इतना ज्यादा दबाव है कि बच्चों को खेलने का समय ही नहीं मिल पा रहा है जो इनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये बिल्कुल प्रतिकूल है। इसी क्रम में समाजसेवी डा. अनुज सिंह ने कहा कि खेल में खेल भावना से प्रतिभाग करना मायने रखता है न कि जीतना। इस अवसर पर कोचिंग के सभी अध्यापकगण, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
No comments