Breaking News

शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

# शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के भिखारीपुर चौराहे पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं भारत की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी भीमा बाई होल्कर के बोर्ड का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। जिस समाज के लोगों ने शिक्षा की ताकत को समझा, वह ऊंचाइयों पर बुलंदियों को छू रहा है। आज शिक्षा सहित सरकारी नौकरियों को निजीकरण किया जा रहा है जिससे पिछड़े, अति पिछड़े, शोषित, वंचित समाज के लोगों का हक-अधिकार मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि भिखारीपुर चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी भीमा बाई होलकर की प्रतिमा लगे तो इसके लिये पूरा प्रयास करूंगी। इसी क्रम में प्रमुख अतिथि पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल ने कहा कि शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यन्त सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि बसपा नेता शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि शिक्षा ऐसी कुंजी है जिससे सभी तालों को खोला जा सकता है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल ने कहा कि हमारा संगठन शोषितों व वंचितों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ता है। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन इं. सुभाष पाल ने किया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी श्रीराम अभिलाख पाल व संचालन राजकीय इण्टर कालेज के प्रवक्ता दान बहादुर पाल ने किया। इस अवसर पर डा. विनोद पाल, विक्रम पाल, पवन पाल, अम्बिका प्रसाद पाल, उमेश पाल, पंकज पाल, सुधांशु पाल, ओम पाल, प्रमोद पाल, गुलशन पाल, शेषमणि पाल, एडवोकेट राजीव पाल, एडवोकेट विवेक पाल, सुग्गन पाल, वीनू पाल, अंजू पाल, राज पाल, सुरेश पाल, राम बाबू पाल, कुलदीप पाल, नरेन्द्र पाल, शैलेश पाल, दिनेश पाल, सूर्य प्रकाश पाल, रामपूजन पाल, उमाशंकर पाल, इन्द्रजीत पाल, रामाश्रय पाल, राजदेव पाल, संजय पाल, जगदीश पाल, प्रधान पाल, राजन पाल, अवनीश पाल, डिम्पल पाल, डा. अशोक पाल, फूलचन्द्र पाल, विकास पाल, तीर्थराज पाल, राजेश पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments