दरोगा अजीत यादव का रात्रि भ्रमण कर कम्बल ओढ़ाने का सामाजिक कार्य जारी
# दरोगा अजीत यादव का रात्रि भ्रमण कर कम्बल ओढ़ाने का सामाजिक कार्य जारी
जौनपुर। जनपद की पुलिस विभाग के कण्ट्रोल रूम पर तैनात उपनिरीक्षक अजीत यादव का समाजसेवा निरन्तर जारी है। बीते कई दिनों से रात्रि भ्रमण करके जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाने वाले उपनिरीक्षक श्री यादव ने बीती रात जौनपुर शहर सहित ग्रामीणांचलों के सिकरारा एव मछलीशहर तक का भ्रमण किया। इस दौरान वह सड़क के किनारे सो रहे गरीबों इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिये कम्बल ओढ़ा रहे हैं। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों की सेवा करने से जहां मन को सुकून मिलता है, वहीं लोगों के आशीर्वाद से सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी होती है। रात्रि भ्रमण करके इस नेक कार्य को करने के दौरान उनके साथ पुलिस विभाग में स्टेनो के पद पर तैनात राकेश सिंह भी मौजूद रहे।
No comments