Breaking News

गुलाम साबिर ने देश का सक्रिय नागरिक बनने के लिये लोगों को दिये मंत्र


गुलाम साबिर ने देश का सक्रिय नागरिक बनने के लिये लोगों को दिये मंत्र
जौनपुर। देश का सक्रिय नागरिक बनने के लिये शाहगंज नगर में जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा एक्टिव सिटीजन फ्रेम वर्क पर कार्यशाला हुआ जहां लाम के संस्थापक अध्यक्ष, जोन प्रशिक्षक व कोआर्डिनेटर गुलाम साबिर ने देश का सक्रिय नागरिक बनने के लिये लोगों को मूल मंत्र दिया। साथ ही कहा कि देश का सक्रिय नागरिक बनने के लिये लोग समस्याओं को नजरअंदाज न करें। इसी कड़ी में जोन कोआर्डिनेटर पंकज सिंह ने संस्था के लोगों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दिया। इसके पहले खेतासराय संस्कार टीम के क्षमेन्द्र सिंह ने मंचापूर्ति के साथ कार्यक्रम को गति दिया। तत्पश्चात् स्वागत में कैंसर से लड़कर विजय प्राप्त करने वाले रविशंकर वर्मा का माल्यार्पण किया गया। राजेश चौबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में खेतासराय संस्कार के अध्यक्ष डा. आलोक सिंह पालीवाल, नीरज सिंह, कफील राईन, आलम राईन, शाहिद अन्सारी, डा. अतुल यादव, डा. राजीव यादव, मोहम्मद आसिफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments