राज्यमंत्री गिरीश यादव ने आशा व संगिनी को किया सम्मानित
# राज्यमंत्री गिरीश यादव ने आशा व संगिनी को किया सम्मानित
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत रविवार को जनपदीय आशा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार रहे। सिद्दीकपुर में स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित सम्मेलन मेें जनपद में अच्छे कार्य करने वाली आशा संगिनी एवं आशा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री श्री यादव ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में अच्छा कार्य करने वाली आशा दुर्गावती दूबे, सरिता मौर्य, संगीता देवी तथा 2018-19 में बिन्दु, विजयलक्ष्मी, दुर्गावती दूबे सहित 2018-19 में अच्छा कार्य करने वाली आशा संगिनी ममता अस्थाना, सरिता यादव, गीता पटेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम आशा संगिनी को 5 हजार रूपये, द्वितीय को 3 हजार रूपये एवं तृतीय को 2 हजार रूपये तथा प्रथम आशा को 5 हजार रूपये, द्वितीय को 2 हजार रूपये एवं तृतीय को 1 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात् राज्यमंत्री श्री यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी मिश्रा, डा. आईएन तिवारी, डा. नरेन्द्र सिंह, डा. राजीव यादव, डा. सत्यव्रत त्रिपाठी, अजय सिंह, सुधीर अस्थाना, धीरज यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments