प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों को डीडीएस ने किया सम्मानित
# प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों को डीडीएस ने किया सम्मानित
जौनपुर। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी द्वारा शिक्षा की ओर रूझान अभियान चलाया जा रहा है। इस मंच से प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज व कन्या प्राथमिक विद्यालय भण्डारी में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर शिक्षिका श्रीमती कमलेश ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों की ओर भी रूझान बनेगा। शिक्षिका तसनीम फातमा ने कहा कि संस्था ऐसी प्रतियोगिताएं आगे भी विद्यालय में करवाती रहे जिससे हमें बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में आसानी होगी। इसी क्रम में सपन सोनकर, दिलरूबा परवीन, संस्था की संचालिका आरती सिंह सहित अन्य ने कहा कि हमारे इस प्रकार का प्रयास अंतिम क्षण तक सतत चलता रहेगा। जब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होगा और शिक्षा में भेदभाव नहीं रूकेगा, तब तक यह कार्य निरन्तर चलता रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments