शिया इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
# शिया इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ जहां छात्र-छात्राओं ने ‘क्लीन इण्डिया ड्रामा’, सूफी गीत, भर दो झोली कौव्वाली सहित अन्य कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् खेलकूद, रंगोली, वाद-विवाद, पेंटिंग, स्काउट गाइड सेवा कैम्प आदि के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया जिस पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिये। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत प्रधानाचार्य डा. अलमदार हुसैन ने किया तो प्रबन्धक सै. नजमुल हसन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शिया कालेज जनपद का गौरव है। यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले लोग देश-विदेश में झण्डा गाड़े हुये हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी एवं संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर मो. हसन तनवीर, अब्बास हैदर, गुलाम मेंहदी, मो. मुस्तफा, मिर्जा जावेद सुल्तान, राजेश सिंह, सुभाष सिंह, जंग बहादुर सिंह, सै सादिक रिजवी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, शबीब हैदर, हसीमुद्दीन खां, हेलाल, आरिफ हुसैनी, श्रवण साहू सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments