छात्रसंघ चुनाव को लेकर क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी
# छात्रसंघ चुनाव को लेकर क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी
चुनाव तिथि घोषित न होने पर अब सड़क पर उतरेंगे छात्रः ऋषि यादव
जौनपुर। नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेता आशीष यादव के नेतृत्व में चल रहा क्रमिक अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर अनशनकारी समस्त छात्रों ने एक स्वर में कहा कि जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं हो जाती तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। वहीं अनशन पर बैठे छात्रों की स्थिति भी निरन्तर बिगड़नी शुरू हो गयी। इस दौरान नेतृत्वकर्ता आशीष यादव ने कहा कि कालेज प्रशासन का रवैया सही नहीं है। वहीं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने छात्रों का समर्थन करने अनशन स्थल पर पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कालेज व जिला प्रशासन चुनाव तिथि शीघ्र घोषित की गयी तो छात्र अब सड़क पर उतर जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदार प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुरेश यादव, प्रीतम सिंह, राहुल यादव, सौरव यादव, विकास यादव, मनीष यादव, शनि यादव, राहिल शेख, अंकित यादव, गोपी, शुभम यादव, निखिल राय, करण यादव, नितेश यादव, किशन यादव, हैप्पी यादव सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।
No comments