Breaking News

कृषि का दर्शन पोषण का है, शोषण का नहीं: डा. रमेश यादव

# कृषि का दर्शन पोषण का है, शोषण का नहीं: डा. रमेश यादव
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा टिकाऊ खेती योजनान्तर्गत शुक्रवार को क्षेत्र के मॉडल गांव चक लालमनपुर गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर विशेषज्ञों द्वारा जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई प्रबंधन, कटाई उपरान्त फसल प्रबंधन से किसानों की आय दूनी करने व रबी फसलों के बेहतर उत्पादन वाली तकनीकियों एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से  किसानों को प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में डिप्टी पीडी (आत्मा) डा. रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने, टिकाऊ एवं किफायती खेती के लिये जैविक खेती ही सर्वोत्तम विकल्प है। कृषि का दर्शन पोषण का है, शोषण का नहीं। कृषि की सर्वश्रेष्ठ पद्धति वही है जो सबके लिये कल्याणकारी हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजीत यादव व संचालन बीटीएम राजेन्द्र प्रसाद पाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राधेश्याम, हीरा लाल, विनय सिंह, विश्वनाथ मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments