Breaking News

अज्ञात लोगों ने लगायी आग, तीन मड़हे हुये खाक

# अज्ञात लोगों ने लगायी आग, तीन मड़हे हुये खाक
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र ग्रामसभा हरिपुर में अज्ञात लोगों ने बीएसपी चौराहे पर स्थित हरिश्चन्द्र पान भण्डार, कमलेश साइकिल स्टोर, सुरेश गुप्ता के मिठाई की दुकान पर लगे छप्पर में आग लगा दिया। इसके चलते छप्पर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गये। सुबह अंधकार एवं कुहासा होने से लोग यह नहीं जान पाये कि आग लगी है। जब तक यह जान पाते तब तक तीनों छप्पर खाक हो गये। फिलहाल किसी महिला को अस्पताल ले जाते समय आशा कार्यकत्री छाया देवी ने देखा तो आस-पास के लोगों को बताया। इस पर जब तक लोग पहुंचते, तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं ंहैं।

No comments