Breaking News

जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग ने गरीबों को दिया खाद्य सामग्री

# जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग ने गरीबों को दिया खाद्य सामग्री
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री वितरित किया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित दादर पुल के नीचे और आजमगढ़ मार्ग पर स्थित गरीब बस्तियों में जाकर जूनियर जेसी सदस्यों ने जरूरतमंदों उक्त वितरण किया। इस मौके पर जूनियर जेसी चेयरमैन जेजे विवेक कुमार ने बताया कि ‘मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है’ को चरितार्थ करने के उद्देश्य से जूनियर जेसी टीम ने नगर की उक्त दोनों बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरित किया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने कहा कि स्वयं के साथ अन्य जरूरतमंदों के बारे में सोचना भी सभ्य लोगों का कर्तव्य है। मण्डल तीन के कोआर्डिनेटर रविकान्त जायसवाल ने परोपकारी कार्यक्रम करने के लिये जेजे टीम की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन जेजे सचिव राहुल गुप्ता ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अमन अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सौरभ सेठ, पीआरओ दीपक सिंह, विमलेश कुमार, रामानन्द गुप्ता, प्रशान्त पाठक, विवेक कुमार, अश्वनी यादव, मोहित अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments