Breaking News

जौनपुर में हुआ फिल्म प्रतिशोधम् का मुहूर्त

# जौनपुर में हुआ फिल्म प्रतिशोधम् का मुहूर्त
जौनपुर। नगर के कलेक्ट्रेट तिराहे के समीप स्थित जस्ट डांस फाउण्डेशन कार्यालय पर फिल्म प्रतिशोधम् का मुहूर्त हुआ जहां डायरेक्टर, एसोसिएट डायरेक्टर के साथ पूरी स्टारकास्ट ने दीप प्रज्ज्वलित करके ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षक मिथिलेश दुबे ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अक्सर फिल्मों का मुहूर्त मुम्बई में होता है लेकिन अब जनपद में भी इस तरह के कार्यक्रम होना अपने आपमें गौरव की बात है। फिल्म के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि फिल्म प्रतिशोधम् की कहानी बहुत ही यूनिक है जिसमें सामाजिक मुद्दा उठाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग जौनपुर की धरती के अलावा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में होगी। फिल्म में फाउण्डेशन के संचालक कृष्णा पंडित इंस्पेक्टर की भूमिका निभायेंगे। इसके अलावा बाल कलाकार इशिता पाल लड्डू इंस्पेक्टर की भतीजी की भूमिका में रहेगी। साथ ही एक्टर सुशील शर्मा किसान के बेटे का अभिनय करेंगे। एक्टर लवली जग्गा, राकेश पंडित भी इस फिल्म में अभिनय करेंगे। संगीतकार मो. युसुफ अजीज हैं और गाने को सुशील शर्मा ने अपनी आवाज दी है। बताया गया कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुये हो जायेगी। अन्त में एसोसिएट डायरेक्टर अखिलेश शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments