Breaking News

जेसीआई जौनपुर ने परम्परागत ढंग से मनाया खिचड़ी का पर्व

# जेसीआई जौनपुर ने परम्परागत ढंग से मनाया खिचड़ी का पर्व
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के सभी सदस्यों ने खिचड़ी का त्योहार मनाया जहां उपस्थित सभी लोगों ने खूब जमकर आनन्द उठाया। संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पतंग प्रतियोगिता में पतंग उड़ाकर त्योहार के उत्सव को मनोहारी कर दिया। मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने पर्व के महत्व को समझाते हुये सभी को मकर संक्रांति की बधाई दिया। इस अवसर पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष केके जायसवाल, संजय गुप्ता, गौरव सेठ, रमेश श्रीवास्तव, हाफिज शाह, सर्वेश जायसवाल, डा. संदीप पाण्डेय, रंजीत सिंह, आशुतोष जायसवाल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, संजीव जायसवाल, अतुल जायसवाल, डा. मिथिलेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, दिलीप सिंह, जितेन्द्र सेठ, मनीष तिवारी, शनि सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक नीरज श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments