जल शक्ति विभाग के ठेके में भी आरक्षण लागू होः अशोक पटेल
# जल शक्ति विभाग के ठेके में भी आरक्षण लागू होः अशोक पटेल
जौनपुर। भाजपा नेता अशोक पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि जिस तरह से लोक निर्माण विभाग के ठेके में पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 21 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 2 प्रतिशत दिया जायेगा, उसी तरह जल शक्ति विभाग के ठेके में भी आरक्षण लागू कराया जाय। श्री पटेल ने बताया कि नये शासनादेश के तहत सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद बेरोजगार बैठे युवकों को भी लोक निर्माण विभाग में 10 लाख रूपये तक के कार्य कराने पर ठेके दिये जायेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के ठेके में एससी/एसटी एवं ओबीसी के साथ सामान्य वर्ग के गरीबों के लिये भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फरमान जारी कर दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह जल शक्ति विभाग के ठेके में आरक्षण लागू कराया जाय जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लागू किया था।
No comments