Breaking News

नर सेवा-नारायण सेवाः हरिओम भारद्वाज

# नर सेवा-नारायण सेवाः हरिओम भारद्वाज
महादेव टीम ने सैकड़ों गरीबों को दिया कम्बल

जौनपुर। धार्मिक एवं सामाजिक संस्था महादेव टीम द्वारा सिकरारा क्षेत्र के वीरभानपुर के अन्तर्गत उमरछा गांव में गरीबों के लिये कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हरिओम भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय थे। इस मौके पर अतिथियों सहित आयोजक मनोज शुक्ला ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल बांटा। तत्पश्चात् श्री भारद्वाज ने कहा कि ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ कहावत को चरितार्थ करते हुये आज यह नेक कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अभिनेता अमित सिंह बण्टी, उदय शंकर शुक्ल, रजनीश शुक्ल, हीरामन, राकेश, कृष्ण मोहन, पिंकू यादव, रंजीत शुक्ल, राजेश कुमार, गुलब्बी, जय प्रकाश, दिनेश कुमार, अजय सिंह, अशोक दुबे, कैलाश दादा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक मनोज शुक्ल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

No comments