Breaking News

माउण्ट लिट्रा जी स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू

# माउण्ट लिट्रा जी स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू
जौनपुर। फतेहगंज स्थित माउण्ट लिट्रा जी स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह प्रतिस्पर्धा बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्री प्राइमरी के एनिमल रेस में शिवांशू कौशिक, सेण्ड ट्रेसर रेस में प्रखर सिंह, पेंग्विन रेस में सार्थक सिंह, मानिस्टर रेस में वर्धन सिंह व बलून बरस्टिंग रेस में अंश कुमार ने बाजी मारी। इसके पहले प्रतियोगिता का उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मशाल विक्रांत सिंह व सत्यम सिंह को सौंप करके किया। तत्पश्चात् स्कूल का झण्डा फहराया गया जिसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। चार सौ मीटर रेस, बैलून रेस, रिले रेस सहित अन्य इवेंट में तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्राओं ने गणेश वन्दना एवं लेजिम डांस प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपना विचार व्यक्त करते हुये विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूल के डायरेक्टर अरविन्द सिंह व विख्यात सिंह ने बुकें देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया जिसके बाद प्रधानाचार्या प्रतीक्षा सिंह व उप प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने वर्ष भर की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के संरक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही जी लर्न प्रभारी मनीष चन्द्र मिश्र ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुये कहा कि स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि शिक्षा के साथ बच्चों को खेलों की ओर प्रेरित किया जाय। निर्णायकों में शिवसन्त सिंह, शक्ति राय, निमिष सिंह व अखिलेश निषाद रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, जंग बहादुर सिंह, राकेश सिंह, डा. मनोज सिंह, डा. सत्य प्रकाश सिंह, डा. दुष्यंत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, शिक्षक नेता अरूण सिंह, विनय सिंह, राजेश सिंह, सन्तोष बघेल, साहब लाल यादव, विनोद सिंह अमित यादव, जय सिंह, प्रियंका गिरी, आशा सिंह, रूचि दत्ता, सदफ, शिवम, पूर्णिमा उपाध्याय, कंचन, अंजू सिंह, हर्षित मिश्रा, रमन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋचा सिंह ने किया। अन्त में राष्ट्रगान के बाद आज के कार्यक्रम का समापन हो गया।

No comments