Breaking News

भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 123वां जन्मदिन

# भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 123वां जन्मदिन
‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी प्रासंगिकः दिनेश आर्मी
जौनपुर। जनपद में रह रहे भूतपूर्व सैनिकों ने गुरूवार को आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 123वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सिविल लाइन्स के पास स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय पर तमाम भूतपूर्व सैनिक एकत्रित हुये। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने श्री बोस के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये पुष्प अर्पित किया। साथ ही उनके जीवन पर चर्चा करते हुये व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल तारकेश्वर राय, समिति के अध्यक्ष अनिल यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि ब्रिटिश काल में सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज बनाकर पूरी दुनिया में एक अलग लकीर खींच दिया था। यही कारण रहा कि देश को आजाद करने में उनके अलावा उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान है। इसी क्रम में दिनेश यादव आर्मी ने कहा कि उस जमाने में नेता जी द्वारा दिया गया नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हारे आजादी दूंगा’ आज भी प्रासंगिक है। श्री यादव ने कहा कि आज की परिस्थिति यह हो गयी है कि उस नारे को पुनः बुलंद करने की आवश्यकता है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरके मिश्रा, ओम प्रकाश राजभर, केके सिंह, कमलेश यादव, त्रिभुवन यादव, अनिल सिंह सहित तमाम भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

No comments